रायबरेली : अपना दल यश राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल जनसभा को किया संबोधित

अपना दल यश राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल जनसभा को किया संबोधित
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल,ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा भी पहुंचे जनसभा में
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को वोट देने की जनता से की अपील
अपना दल के जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पटेल एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रावत रहे मौजूद
अनिल गौतम
इंडिया नाऊ 24
रायबरेली
रायबरेली ।। आज केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने भारतीय जनता पार्टी लोक सभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह जी के समर्थनमें किदवई पार्क बछरावा में “विशाल जनसभा” को संबोधित किया जिसमे ऊर्जा मंत्री श्री ए0 के0 शर्मा भी मौजूद रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम अपने पूरे 5 साल का हिसाब किताब लेकर आपके पास आए, हमारी नीयत साफ है इसीलिए हमने अपनी जनता से मोदी की गारंटी वाली बात कही हमने जो वादा जनता से किया उन सारे वादों पर हम खरे उतरे ,हमारी जितनी भी योजनाएं हैं उन योजनाओं का सत प्रतिशत रूप से अनुपालन हुआ है। उन्होंने कहा जीतने के बाद कितनी बार यहां की पूर्व सांसद आई हैं और जो आप लोगों के बीच में कांग्रेस के लिए वोट मांग रहीं हैं वह किसके सुख-दुख में आई है। कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैला रही है आप सभी लोग इनके झांसे में ना आएं। भाजपा गठबंधन ही देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने का कार्य कर रही है। ।
उन्होंने कहा 5 साल में मतदान पर्व आता है जो लोकतंत्र को भारत में मजबूत करता है यह एक महापर्व है । इसमें आपको अपना मत दे करके एक समृद्ध सरकार भारत को देनी है । अपना अमूल्य मत दे करके इस महापर्व में आपको प्रजातंत्र को और मजबूत करना है यह आपका कर्तव्य है वोट सिर्फ मात्र वोट नहीं है यह एक प्रजातंत्र के महापर्व में आपका अपना सहयोग भी है जिससे कि भारत राष्ट्र और भी मजबूत राष्ट्र होगा आज हम अपने 5 वर्षों का पूरा लेखा-जोखा लेकर के आपके सामने आए हैं हमारी सरकार ने गरीबी से बाहर निकालने के लिए बहुत सारे काम किए हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को आवास दिए गए हैं । लोग झुग्गी झोपड़ियां से भी बाहर आए,प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए उज्जवला गैस, शौचालय की व्यवस्था, आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि,सुकन्या सम्रद्धि योजना इसके अलावा और भी बहुत सारे कार्य जिनका वादा हमारी सरकार ने किया था वह सारे वादे पूरे किए गए| यही गठबंधन सरकार पर निशान चाहते हुए इन्होंने कहा कि आज गठबंधन सरकार बेनकाब हुई है उन्होंने बिना संविधान की चिंता किए हुए देश पर आपातकाल ठोकने का काम किया था इतिहास रहा है की पांच दशक तक सत्ता संभाली मंडल कमीशन लाकर के तरह-तरह की दुर्व्यवस्थाएं पैदा करी हमारे शीर्ष नेताओं ने पिछड़ों के लिए काम किया हमारे मोदी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया यहां तक की भारत में भारतीय शिक्षा प्रणाली लाने का भी कार्य किया है और आरक्षण पर भी बहुत सारा काम किया है जरूरतमंदों को चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में तरह-तरह के योगदान देने का काम किया है|
नगर विकास उर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा ने भी नगर विकास,व उर्जा पर प्रकाश डालते हुए अपने विभागों की योजनाओ व किये गए कार्यो व मोदी की गारंटी व केंद्र एवं राज्य द्वारा किये गए 10 वर्षो के कार्यो को जनता के समक्ष रखा |
लो.स.प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मै पिछले चुनाव के बाद भी पाच सालो से जनता के सुख,दुःख,में सदैव खड़ा रहा आगे भी आपका बेटा आपका भाई जीवन भर आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहेगा| इस दौरान प्रत्याशी ने केंद्र और राज्य की जन कल्याण कारी विस्तृत एक एक योजनाओ को जनता को अवगत कराया मंच पर उपस्थित, प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री नरेंद्र शिव पटेल,अपना दल यश के जिला अध्यक्ष – कुंवर सत्येंद्र पटेल, पूर्व विधायक प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रावत, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, मारुति मिश्रा, शरद सिंह, सरोज गौतम, शिवम मिश्रा, जिमी खान, शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, विक्रांत अकेला, नरेंद्र चौधरी, परवेज वर्मा, पवन वर्मा,भाजपा व अपना दल के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।