देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मेरठ : सचिव साहब आपकी ईमानदारी के चर्चे आगरा में हमने बहुत अच्छे सुने हैं लेकिन अभियंता तो आपसे भी आगे हैं, भ्रष्टाचार इनके द्वारा चरण सीमा पर फैलाया जा रहा है

सचिव साहब सादर नमस्कार

सचिव साहब आपकी ईमानदारी के चर्चे आगरा में हमने बहुत अच्छे सुने हैं लेकिन अभियंता तो आपसे भी आगे हैं

भ्रष्टाचार इनके द्वारा चरण सीमा पर फैलाया जा रहा है

मेरठ विकास प्राधिकरण के b2 में सनराइज कॉलोनी के पास दीपक धवन की तीन मंजिल परिसर में ढाई मंजिल का नक्शा पास उसके पीछे डुप्लेक्स बनाए जा रहे हैं अभियंता का कहना है कि नक्शा पास है थोड़ा इधर-उधर चल जाता है जोनल अधिकारी ने कहा कोई किसी कार्रवाई नहीं होगी क्या अब मेरठ विकास प्राधिकरण में ऐसा होगा कि गरीबों के मकान तोड़े जाएंगे अमीरों को अमीरों को रम बढ़ता जाएगा गरीबों पर सितम अमीरों पर रहम जिस पर उनके द्वारा कार्रवाई होनी चाहिए थी सील लगानी चाहिए थी लेकिन नहीं लगे और यह कह दिया कि जोनल अधिकारी के आदेश यह हैं कि उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाये l

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

ऐसे ही सचिवसाहब आपके द्वारा उनके 12 फ्लैट और सात दुकानों पर इंद्रप्रस्थ पर सील लगाने के आदेश किए गए थे सूत्रों के हवाले से लेकिन आज सील नहीं लगी अभियंता 3 दिन की छुट्टी पर चले गए ताकि आप भूल जाए और सेल लगने से निर्माण रुक जाए आपको याद दिला दे कि आपके आने से पहले इस निर्माण पर जिसकी वीडियो चल रही है चार बार पहले भी सीट लग चुकी अब तक तो इसके छोड़ने के आदेश हो जाने चाहिए थे बाबा जी का बुलडोजर चल जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ किसी का कहना है कि गरीबों पर कहर अमीरों पर रहम यह तो दोनों हाथों से जाट मेरठ की जनता का खून चूस जा रहा है सीधा-सीधा अभियंता हुए करोड़पति और बिल्डर हुआ करोड़पति और मेरठ की जनता का दोनों हाथों से खून चूस जा रहा है इसका जिम्मेदार कौन होगा सचिव साहब यह तो आपके भी काबू से बाहर हो रहे हैं कार्रवाई करने की कृपा करें l

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button