मेरठ : मेरठ विकास प्राधिकरण से भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर,सील लगी फैक्ट्री पर सील तोड़कर कराया सेटिंग पर एक पत्रकार ने निर्माण

उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ विकास प्राधिकरण से भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर
सील लगी फैक्ट्री पर सील तोड़कर कराया सेटिंग पर एक पत्रकार ने निर्माण
पूर्व अभियंता ने लाखों रुपए लेकर सील तोड़कर निर्माण को दिया अभदान और मौजूदा अभियंता ने निर्माण पर लेटर में अन्य निर्माण चलने पर नहीं की कोई भी कार्रवाई और प्रथम डाल पर बना दिए छह कमरे
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी 4 पुठा रोड पर अनिल अग्रवाल की फैक्ट्री पर सेट लगाई गई थी सेल लगने के बाद ट्रांसफर हो गया मौजूदा अभियंता ने सील तोड़कर लेटर करवा दिया लेकिन वर्तमान अभियंता द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई बताया जाता है कि इस फैक्टरी पर बुलडोजर चलने की भी आदेश हो गए थे लेकिन सब कागजों में भ्रष्टाचार चाम सीमा पर आपको बता दें की फैक्ट्री के प्रथम तल पर भी लगभग 6 कमरा बनवा दिए गए लेकिन तैनात अभियंता द्वारा इस फैक्टरी पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई कैसे मिलेगा राजस्व लगभग 5 लख रुपए के राजस्व की नानी की गई दोनों अभियंताओं द्वारा और उत्तर प्रदेश सरकार को गुमराह कर दिया गया की और आईजीआरएस में दिखा दिया जाता है की कार्रवाई चल रही है लेकिन मौके पर कोई भी कार्यवाही नहीं होती और पत्रकारों पर करते हैं फर्जी मुकदमे जान से मारने की धमकी एससी एसटी के मुकदमे लगवाने की देते हैं धमकी और कहते हैं यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाय कुछ भी हो जाए ऐसे ही गुप्ता कॉलोनी में में रोड पर एक अवैध फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है जिस पर अभियंता द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.