देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मेरठ : उत्तर प्रदेश आवास विकास का कड़वा सच आपके सामने भ्रष्टाचार में

उत्तर प्रदेश आवास विकास का कड़वा सच आपके सामने भ्रष्टाचार में

मेरठ के अंदर आवास विकास परिषद निर्माण खंड 3 में कमेला रूपी नर्सिंग होम का खुलवाए जा रहे हैं

आवासीय मकान में नर्सिंग होम खुलवा आएंगे जा रहे हैं और नशे भी आवासीय ही पास हो रहे हैं

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

जिनके लाइसेंस मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां से कुछ काले धन के रूप में देने के बाद लाइसेंस मिल जाता है अग्निशमन फायर पुलिस भी काले धन रूपी रिश्वत में एनओसी दे देती है और पावर कॉरपोरेशन बिजली का कनेक्शन दे देता है ऐसे ही खुल रहे हैं नर्सिंग होम इसमें आसानी से कत्ल हो जाता है जिसको कमेलाकहा जाता है हाल ही में हुए कैपिटल नर्सिंग होम मैं हादसे में महिला की हत्या उसी हॉस्पिटल के पार्टनर राजीव अग्रवाल के 3306 नर्सिंग होम चलाने की तैयारी कर रहे हैं जिसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही और राजीव अग्रवाल अपने नर्सिंग होम को तैयार करने में लगे हुए हैं जिस पर कहा जाता है कि आवास विकास आवासीय बिल्डिंग में नर्सिंग होम कमेला खुला रहा है जैसे अंबा नर्सिंग होम सरस्वती नर्सिंग होम और एल 503 में भी एक डाइजेशन सेंटर खुलवा दिया यह एक डॉक्टर की खुली लूट और मेरठ की जनता का कत्ल करने के लिए कमेला खुलवाया जा रहा है जिसकी शिकायत भी की गई है और जनसुनवाई में आईटीआई भी मांगी गई लेकिन कार्यवाही के नाम पर जीरो जिसके लिए आवास आयुक्त लखनऊ को भी लिखा गया लेकिन मानक किसी के भी पूरे नहीं आवासीय बिल्डिंग में खुल गए नर्सिंग होम रूपी कमले जिस पर तीनों विवाद भी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बदनाम कर रहे हैं और प्रभारी मंत्री भी इस पर कोई जांच बैठाने के लिए जानकारी नहीं जुटा पा रहे अगर प्रशासन कार्रवाई करता है तो कुछ सत्ताधारी नेता सुपारी के लिए आ जाते हैं यह कर दिया सिफारिश यह है मेरठ आवास विकास परिषद का कड़वा सच जो कहा बिल्कुल सच कहा सच के सिवा कुछ नहीं कहा हमने अपने पत्र में यह भी लिखा कि अगर आवासीय संपत्तियों को कमर्शियल कर दिया जाए तो सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी लेकिन विभाग ऐसा कुछ नहीं सोच रहा

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button