जिलाधिकारी महोदय ध्यान दें
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले से ही आदेश है की बाजारों में लोडी स्पीकर की आवाज ना के बराबर हो
मेरठ जिला अधिकारी महोदय के पहले से ही आदेश है बाजारों में लोड़ी स्पीकर की आवाज 0.5 के बराबर हो जिससे कि बाजार में आने जाने वाले मरीजों वह मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों पर इसका असर ना पड़े कुछ बाजारों में लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं दीपावली के समय पर बड़े-बड़े डेक लगाकर अपनी दुकानों का एडवर्टाइज करते हैं और स्पीकर की आवाज 80 से 100 परसेंट तक खोलते हैं जिससे कि आने जाने वाली जनता में आक्रोष रहता है क्योंकि किसी के साथ भी कोई भी हादसा हो सकता है जैसे कि किसी के परिवार में स्वर्गवास हो जाता है या किसी की बॉडी मुर्दा घाटी पर आती है यहां पर कोई मय्यत निकलती है महोदय से निवेदन है की उचित कार्यवाही करें
मेरठ ब्यूरो चीफ वीके गुप्ता