भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में आखिरी कील साबित होगा पीडीए का महासम्मेलन – अवधेश प्रसाद

भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में आखिरी कील साबित होगा पीडीए का महासम्मेलन – अवधेश प्रसाद
अयोध्या
मंगलवार को मिल्कीपुर विधानसभा के रायपट्टी गहनाग देव बाबा स्थान पर समाजवादी पार्टी द्वारा 26 जुलाई को रामनगरी अयोध्या में प्रस्तावित पीडीए महासम्मेलन की तैयारी को लेकर तैयारी बैठक व पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे इलाकाई सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जिस तरीके से आज पूरे प्रदेश व देश में पीडीए के लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही सरकार अन्याय,जुल्म,अत्याचार कर रही है उसे पीडीए के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब समय आ गया है कि पीडीए लोगों को अपने हक और अधिकारों तथा सम्मान की लड़ाई के लिए एकजुट होना होगा। संविधान मान स्तंभ दिवस व आरक्षण दिवस 26 जुलाई को फॉर एवर लॉन में आयोजित पीडीए महासम्मेलन में पहुंचकर इस बात का एहसास दिलाए की पीडीए के लोग अपने अधिकार और हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि 26 जुलाई का पीडीए महासम्मेलन भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में आखिरी कील साबित होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष व मिल्कीपुर विधानसभा प्रभारी रामजी पाल ने पार्टी के सेक्टर,जोन व बूथ लेवल के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में पीडीए महासम्मेलन में पहुंचने की अपील की। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव व संचालन यदुनाथ यादव ने किया। कार्यक्रम को डॉ वेद प्रकाश यादव, सोहनलाल रावत,राम लहू यादव, चुम्मनलाल, सर्वजीत सिंह, सुनील कोरी, महेश शर्मा, डॉ माखनलाल यादव,महादेव विश्वकर्मा, सुनीता कोरी, सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अरविंद वर्मा, सुनील सिंह, लालचंद यादव, शिवनाथ यादव, बजरंग पासवान, उर्मिला मिश्रा सहित बड़ी संख्या पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।