बांसगांव, गोरखपुर : स्व. राम आधारे लाल श्रीवास्तव प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित हुए बच्चे

स्व. राम आधारे लाल श्रीवास्तव प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित हुए बच्चे
बांसगांव, गोरखपुर
बासगांव के प्राथमिक विद्यालय ठठउर में एक गरिमामयी कार्यक्रम के अंतर्गत मेधावी छात्रों को ‘स्व. राम आधारे लाल श्रीवास्तव प्रतिभा सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान ठठउर निवासी स्व. राम आधारे लाल श्रीवास्तव की स्मृति में उनके सुपुत्र राकेश कुमार श्रीवास्तव व सुपौत्र हर्ष श्रीवास्तव द्वारा आज उनकी पुण्यतिथि पर प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को पहचानता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। यह एक ऐसा प्रयास है, जो शिक्षा को सम्मान, प्रेरणा और समाज के निर्माण से जोड़ता है।
इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव ने कहा,
“हमारे पिता जी का मानना था कि शिक्षा ही वह दीप है जो समाज के अंधकार को मिटा सकता है। यह पुरस्कार उनके विचारों की छोटी सी झलक है। हमें केवल पढ़ना नहीं है, बल्कि उस ज्ञान से समाज को बेहतर बनाना है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक नूर आलम ने की। उन्होंने श्रीवास्तव परिवार का आभार जताते हुए कहा कि, “ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है। यह पहल निश्चित रूप से गांव के बच्चों के जीवन में नया उजाला लाएगी।”
पुरस्कृत छात्रों में कक्षा 1 के जयेश कुमार , कक्षा 2 के विश्राम, कक्षा 3 की शिखा यादव, कक्षा 4 की सुजीता गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही कक्षा 1 की अनुष्का कुमारी , कक्षा 2 के राजू, कक्षा 3 की ऋतिका, कक्षा 4 के आकाश शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वही कक्षा 1 के अंकुल , कक्षा 2 की वैष्णवी और राजवंश, कक्षा 3 की स्वीटी और विनय, कक्षा 4 की काव्या और श्रृष्टि ने तृतीय स्थान हासिल किया।
पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे गर्व और खुशी से खिल उठे, वहीं उनके अभिभावकों की आंखों में अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के सपने झलकते दिखे। इस अवसर पर भारी संख्या मे अभिभावक उपस्थित हुए।
हर्ष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार और अभिभावकों को आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक राजकुमार, अंजू सिंह, अभिभावक कुसुम यादव, अंजू यादव, शारदा, बिंदु शर्मा आदि उपस्थित रहे।