गुरुग्राम : द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में 73वे दो दिवसीय एथलीट मीट का भव्य आयोजन।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में 73वे दो दिवसीय एथलीट मीट का भव्य आयोजन।

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम में 73वें दो दिवसीय एथलीट मीट का भव्य एवं उत्साहपूर्ण शुभारंभ हुआ। खेल भावना, अनुशासन और युवाशक्ति के अद्भुत संगम के रूप में आयोजित इस वार्षिक खेल समारोह में महाविद्यालय के सभी संकायों एवं कक्षाओं के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर की मुख्य अतिथि ओलंपियन सुश्री शिवानी कटारिया रहीं, जिनका महाविद्यालय परिवार द्वारा हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया गया। शिवानी कटारिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का आधार है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के विकास का श्रेष्ठ माध्यम भी है। उन्होंने युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और निरंतर अभ्यास तथा सकारात्मक सोच को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
दो दिवसीय एथलीट मीट के पहले दिन में पुरुष एवं महिला वर्ग में 100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़, लांग जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, रिले रेस सहित कई ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। जिनमें पुरुष वर्ग के अंतर्गत 200 मी. दौड में- यश यादव प्रथम, कमल द्वितीय, राजश्रीवास्तव तृतीय 400 मी. दौड़ में- यश यादव प्रथम, आदेश द्वितीय, पुष्पेंद्र तृतीय- 800 मी. दौड़ के अंतर्गत- आदेश प्रथम, पुष्पेंद्र द्वितीय, अश्वनी चौहान तृतीय( लॉन्ग जंप) में यश यादव प्रथम, शिवा द्वितीय, जय तृतीय- (डिस्कस थ्रो में) प्रिंस प्रथम, अमित कुमार द्वितीय, दीपांशु तृतीय (जेवलिन थ्रो के अंतर्गत) दीपांशु प्रथम, साहिल द्वितीय, अमित कुमार तृतीय (शॉट पुट) नुकुल खत्री प्रथम, तरुण भारद्वाज द्वितीय, मोहम्मद साहेब तृतीय
जबकि महिला वर्ग में- (100 मीटर दौड़ )में तस्लीमा प्रथम, मुस्कान द्वितीय, दीपांजलि तृतीय (200 मी दौड़) में तस्लीमा प्रथम, पूजा द्वितीय, मुस्कान तृतीय (लॉन्ग जंप) के अंतर्गत तस्लीमा प्रथम, हर्षिता द्वितीय, दीपांजलि तृतीय (शॉर्ट पुट )में पूजा सांगवान प्रथम, मुस्कान द्वितीय, तस्लीमा तृतीय (जेवलिन थ्रो) में प्रथम, मुस्कान द्वितीय, पूजा सांगवान और पूजा तृतीय स्थान पर रही। (डिसकस थ्रो) के अंतर्गत पूजा सांगवान प्रथम, मुस्कान द्वितीय, नंदिनी और पूजा तृतीय रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा ,पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित डॉ सुनील डबास ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें जीवन में खेल भावना के महत्व को समझाया तथा खिलाड़ियों को बढ़ चढ़ कर खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. पुष्पा अंतिल ने गुरुग्राम जिले में हो रहे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के योगदान की भूरी- भूरी प्रशंसा कीl स्पोर्ट्स बोर्ड प्रेजिडेंट ड्रा प्रवीण फौगाट ने खेल बोर्ड की तरफ से सभी डिगनेट्रीज का अभिवादन किया । मार्च पास्ट इंचार्ज सुशील सैनी, जंप इंचार्ज प्रोफेसर सुभाष, थ्रोज इंचार्ज प्रोफेसर गोविंद ट्रैक इंचार्ज प्रोफेसर करमवीर डिसिप्लिन टीम विजय, विकासदीप,विकास यादव, राकेश, राजेश, प्रवीण, विशाल, पुनीत, अमित, कविता आदि ने पूरा प्रोग्राम नियमित किया।पूर्व प्रिंसिपल एवं पूर्व कंट्रोलर ड्रा आर के गर्ग ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचकर खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। सभी स्टाफ सदस्यों ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया। स्टेज इंचार्ज रितु तोमर,अन्नू, प्रियंका धवन ने खिलाड़ियों की जीत के कसीदे पढ़े। सीमा ज्योति संगीता, वसुधा, कॉलेज प्रांगण का सौंदर्यीकरण कर महती भूमिका निभाई।
73वे एथलीट मिट के इस अवसर को विद्यार्थियों के लिए वरदान मानते हुए खेल प्रतिभा को निखारने तथा अवसर को आत्मविश्वास से हासिल करने की प्रेरणा दी।महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति के साथ हजारों की संख्या में खिलाड़ियों और विद्यार्थियों ने खेल महोत्सव को भव्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



