फतेहपुर : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण खेत में काम कर रहे एक और किसान की गई जान-
विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण खेत में काम कर रहे एक और किसान की गई जान-
विद्युत विभाग पर ढीले तारों को सुधारने के लिए कई बार दी गई प्रार्थना पत्र लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई-
आक्रोशित लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के कार्यालय का किया घेराव-
फतेहपुर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज 29 नवंबर को एक और किसान की खेत में कार्य करते समय जान चली गई।जहां ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी अपने खेतों पर कार्य कर रहे चार किसानों की जान जा चुकी है और ये पांचवें किसान की जान गई है।जहां इसके पहले लगभग सात बार किसानों ने विद्युत तार को टाइट करने के लिए विद्युत विभाग को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई.
मामला कुछ इस प्रकार है कि थाना राधानगर के सोनही गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार सुबह अपने खेतों पर कार्य कर रहे थे जहां 11,000 हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए जहां आनन फानन में परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई जिससे गुस्साए परिजन एवं करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के कार्यालय का घेराव कर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई।जहां जिलाधिकारी से मिलकर वापस लौट रहे मृतक के परिजनों ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया है.
Balram Singh
India Now24