देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फतेहपुर : राजकीय हाईस्कूल मंसूर मोधनपुर में कैरियर मेला,जलसंरक्षण जागरूकता,नशामुक्ति अभियान चलाया गया।

आज दिनाँक 29/11/24 को प्रातः 11 बजे राजकीय हाईस्कूल मंसूर मोधनपुर में कैरियर मेला,जलसंरक्षण जागरूकता,नशामुक्ति अभियान चलाया गया।

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनुराग श्रीवास्तव चेयरमैन इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।कैरियर मेला,जल संरक्षण व नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ डॉ अनुराग द्वारा फीता काटकर किया गया।सर्वप्रथम डॉ अनुराग द्वारा बच्चों के बनाए गए चार्ट व जल संरक्षण को प्रदर्शित करते मॉडल का अवलोकन किया गया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बैज अलंकृत कर सुशोभित किया गया।शरद श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा सभी बच्चों को कैरियर सम्बंधित जानकारी दी।फिर डॉ अनुराग ने बच्चों को विद्यार्थियों के लक्षण सहित स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से सम्बंधित प्रेरक प्रसंग सुनाकर प्रेरित किया साथ ही सभी बच्चों से उनके अभिभावकों व ग्रामीणों को समझाने हेतु निवेदन किया कि धूल से बचने के लिए पीने के पानी से सड़को को न सींचे क्योंकि पीने का पानी बहुमूल्य है,जानवरों को नहलाने में अनावश्यक पानी व्यर्थ न बहाये बल्कि बाल्टी में पानी भरकर नहलाएं क्योंकि पूरी दुनिया मे पीने का पानी सिर्फ 1 प्रतिशत है और इसका एक चौथाई ही भारत के पास है जो 2040 तक समाप्त होने की कगार पर है।दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में अपने नागरिकों को नहाने पर प्रतिबंध लगाया है और वहां पानी पेट्रोल पंप से मिल रहा है।इसी वर्ष बैंगलोर में भी पानी की कमी हो गई थी जिससे लोग दूसरे क्षेत्रों में पलायन कर रहे थे।डॉ अनुराग द्वारा पानी बचाव हेतु वाटर बेल व आरओ से निकलने वाले वेस्टेड पानी को एकत्र कर बर्तन धुलने में उपयोग करने हेतु जागरूक किया।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया तथा तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावो से अवगत कराया एवं सभी बच्चों,अध्यापकों को जल संरक्षण व नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई।सभी बच्चों व अध्यापक व अभिभावकों को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान रावेंद्र सिंह,प्रधानाचार्या छाया श्रीवास्तव,अध्यापक शुच्ची निषाद,हरिकेश चन्द्र उपस्थित रहें।

Balram Singh
India Now24

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button