फतेहपुर/बिंदकी : लेखपाल ने मिली भगत से एक अज्ञात महिला के आवेदन पर 3 दिन के अन्दर गुपचुप तरीके से 5 बीघे बेशकीमती जमीन की वरासत,म्रतक की मां ने की एसडीम से शिकायत,पर नही हुई कार्यवाही

फतेहपुर/बिंदकी
लेखपाल ने मिली भगत से एक अज्ञात महिला के आवेदन पर 3 दिन के अन्दर गुपचुप तरीके से 5 बीघे बेशकीमती जमीन की वरासत,म्रतक की मां ने की एसडीम से शिकायत,पर नही हुई कार्यवाही
लेखपाल व पूर्व लेखपाल ने मिलकर दिया मामले को अनजाम
मृतका की मां ने जनता दरबार मे की थी फर्जी वरासत की शिकायत पर भ्रस्टाचार की भेट चढ़ गया शिकायती पत्र
तहसील के क्षेत्रीय अधिकारी को थी मामले की जानकारी पर नही हुई कोई कार्यवाही
मृतक कानूनगो मलवां राकेश कुमार की आईडी से बढ़ा दी गई बेशकीमती जमीन की वरासत
-क्या म्रतक कानूनगो ने आकर की जांच कर आवेदन बढ़ाया आवेदन में है म्रतक के बयान
अधिकारी लगा रहे मामले में पलीता लेखपाल ने कूटरचित दस्तावेजो के सहारे मामले में लगा दी इतिश्री
फतेहपुर,05 सितम्बर।जनपद में बिंदकी तहसील में वरासत का अजब- गजब मामला सामने आया हैं मलवां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरौरा परगना कोटिया गुनीर की निवासी बुजुर्ग विधवा महिला रामदुलारी बेवा जगन्नाथ ने तहसीलदार अचलेश सिंह के गुहार लगाई मेरे अकेले पुत्र रहिमाल की मौत हो गई हैं वो लावल्द फ़ौत हुवा हैं लेखपाल की मिलीभगत से किसी अज्ञात महिला का नाम दर्ज हो रहा उसे तत्काल रोका जाये पर तहसीलदार ने बेवा बुढ़िया की कोई बात नही सुनी बल्कि कानूनगों से मिलने की बात कही इसके बाद महिला एसडीएम श्रीमती अर्चना से तहसील कार्यालय में जनता दर्शन पेश हुई पूर्व लेखपाल सेवकलाल व तैनात मनीष मौय की कारगुजारियों के बारे में बताया उनके द्वारा तत्काल नायब मलवां रचना यादव को मौके में जांच के लिए दिया गया जैसे ही शिकायत की जानकारी पूर्व लेखपाल सेवकलाल को हुई तो उसने तत्काल बिना देरी किये पूर्व में मलवां क्षेत्र में तैनात रहे कानूगो राकेश कुमार म्रतक की आईडी का दुरुपयोग करते हुए उनके बयान आवेदन में दर्ज करवाये व अपनी विभाग में अच्छी पकड़ के चलते खतौनी में महिला का नाम चढ़वा दिया और उच्य अधिकारी बुजुर्ग का शिकायती पत्र लिए जांच-जांच खेलते रहे।खास बात यह रही की वरासत के आवेदन को म्रतक कानून द्वारा कैसे बढ़ा दिया गया मामले में इतनी भी क्या जल्दी थी पूर्व लेखपाल सेवकलाल व लेखपाल मनीष मौर्या द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर वरासत की गई हैं कोई भी डॉक्युमेंट का रजिस्ट्रेशन नही है सभी कूटरचित हैं विवाह का रजिस्ट्रेशन भी नही है जब लेखपाल से मामले में जानकारी मांगी गई तो उसने टरका दिया पीड़ित महिला अब मामले की शिकायत उच्य अधिकारियों से करेगी
वही SDM बिंदकी से फोन पर बात की वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जाई गी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
Balram Singh
India Now24