गाजीपुर : सहकारी समिति कर्मचारियों ने महासदस्यता अभियान के बहिष्कार का किया ऐलान

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/09/025को
सहकारी समिति कर्मचारियों ने महासदस्यता अभियान के बहिष्कार का किया ऐलान

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ, गाजीपुर इकाई ने महासदस्यता अभियान का विरोध करते हुए इसके बहिष्कार की घोषणा की है। इस संबंध में संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार राय एवं जिला महामंत्री श्रीमन सिंह यादव ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को पत्र भेजकर अपना पक्ष स्पष्ट किया।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि बीते दिनों प्रदेश स्तर पर कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आयुक्त को अवगत कराया गया था, लेकिन उस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश स्तर पर भागीदारी कार्यों के प्रति असहयोग किया जाएगा।
संघ ने कहा है कि विगत वर्षों में सचिवों ने पूरी निष्ठा से अधिक से अधिक सदस्य बनाए थे, लेकिन उन सदस्यों को कोई सुविधा नहीं दी गई। यहां तक कि उर्वरक वितरण में भी उन्हें आम किसानों के साथ लाइन में लगना पड़ता है। इस कारण अधिकांश सदस्य अपना हिस्सा वापस मांग रहे हैं और समिति सचिवों को अपशब्द कह रहे हैं।
संघ का कहना है कि इस स्थिति में कोई भी सचिव नया सदस्य बनाने के लिए तैयार नहीं है। सचिवों और कर्मचारियों को अपनी छवि धूमिल होने का डर है, इसलिए महासदस्यता अभियान का बहिष्कार सर्वसम्मति से किया गया है।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार का दबाव या मानसिक उत्पीड़न किया गया तो सभी सचिव एवं समिति कर्मचारी पैक्स सचिव वेलफेयर सोसाइटी, जनपद गाजीपुर के बैनर तले सामूहिक इस्तीफा देने को बाध्य होंगे आज के धरना प्रदर्शन पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे अजीत सिंह,अजीत यादव, नंदू यादव,रामविलास दूबे,मनीष सिंह, मनीष यादव, अरविंद सिंह, अरविंद चौहान, उपेंद्र कुशवाहा, अशोक यादव, अजय पांडे, सहित तमाम लोगों की उपस्थित रही।



