देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

“टीबी हारेगा देश जीतेगा”के भाव से जन जन को जागरूक करने हेतु कमर कस चुके इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आइकॉन

“टीबी हारेगा देश जीतेगा”के भाव से जन जन को जागरूक करने हेतु कमर कस चुके इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आइकॉन

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत व जिलाधिकारी श्री रविंद्र सिंह के मार्गदर्शनानुसार पुनः आज दिनांक 04/02/25 प्रातः 10 बजे टीबी जागरूकता अभियान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड व कार्यालय कृषि भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों के मध्य चलाया गया।डॉ अनुराग द्वारा सभी बालक बालिकाओं व कर्मचारियों को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं,टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है,टीबी के मुख्य लक्षण 2 हफ्ते से लगातार खांसी,रात में पसीना,मुँह से खून,सीने में दर्द,सांस लेने में तकलीफ, वजन कम होना,भूख न लगना,थकान,गर्दन में गांठे इत्यादि होते हैं जिनके ऐसे लक्षण हैं उन्हें जिला अस्पताल में दिखाकर जांच अवश्य कराएं।साथ ही यह भी बताया कि टीबी से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग,कुपोषित लोग,डायबिटीज रोगी,धूम्रपान व नशा करने वाले,इलाज प्राप्त कर रहे टीबी रोगी के साथ रहने वाले,एचआईवी ग्रसित व मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग ग्रसित होने की सम्भावना अधिक रहती है।साथ ही टीबी रोगियों के गोद लेने के लिए बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों व कर्मचारियों को निक्षय मित्र बनने हेतु निवेदन किया।साथ ही टीबी जागरूकता के पोस्टर भी विद्यालय में लगाए गए व पत्रक भी वितरित किए गए।अंत में डॉ अनुराग द्वारा सभी को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई गई।सभी बच्चे व कर्मचारी टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रहे थे।इस अवसर पर उपकृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह,रंजीत कुमार चौरसिया,हरीश श्रीवास्तव,महेश सिंह व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।

Balram Singh
India Now24

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button