गाजीपुर : 12 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार स्कूल वाहन ने रौदा मौके पर बालक की हुई मौत,गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर किया जाम, एसडीएम और सी ओ ने समझाकर कर 2 घंटे बाद कराया जाम समाप्त कराएं

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।11/07/025को
12 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार स्कूल वाहन ने रौदा मौके पर बालक की हुई मौत,गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर किया जाम, एसडीएम और सी ओ ने समझाकर कर 2 घंटे बाद कराया जाम समाप्त कराएं
गाज़ीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के अकराव गांव में अकराव से बरौली जाने वाले मार्ग पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया।जब रोज की तरह दूध लेकर जा रहे 12 वर्षीय बालक को एक तेज रफ्तार अज्ञात स्कूली बस रौंदते हुई चली गई।जिसके वजह से 12 वर्षीय बालक अमन की मौके पर मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि अमन बरौली में दूध की डेरी पर डेली अपने घर से दूध लेकर वहां पहुंचाता था आज सुबह में हर रोज की तरह दूध लेकर जा रहा था तभी तेज रफ्तार स्कूली बस ने उसकी जान ले ली उसको क्या पता था कि आज उसका अंतिम दिन है।मृतक के पिता गुजरात में मेहनत मजदूरी करके अपने और अपने परिवार का जीवन यापन करता है। यह परिवार बेहद गरीब है हादसा होते ही गुस्साए ग्रामीणों ने रोड को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया l
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम जखनिया रवीश कुमार गुप्ता व सीओ सुधाकर पांडे ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त कराया वही महिलाओं की मांग थी कि एक्सीडेंट करने वाले ड्राइवर व मालिक को यहां लाया जाए। वही एसडीएम जखनिया ने मीडिया से रूबरू होकर पीड़ित परिवार के हर संभव मदद करने की बात कही फिलहाल बालक की मौत से घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है ऐसे में प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मदद की उम्मीद लगाए हुए पीड़ित परिवार बैठा है।