गोरखपुर – महराजगंज की तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री से मिले एमएलसी श्री सी. पी. चंद

गोरखपुर – महराजगंज की तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री से मिले एमएलसी श्री सी. पी. चंद
गोरखपुर
गोरखपुर – महराजगंज जिले का चहुमुखी विकास हो इसे लेकर गोरखपुर – महराजगंज के विधान परिषद सदस्य श्री सी. पी. चंद सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात किए। इस दौरान उन्होने जनपद मुख्यालय की विभिन्न समस्याओ को रखा, जिस पर मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। विधान परिषद सदस्य की इस पहल की दोनो जिले के पंचायत प्रतिनिधियो ने सराहना किया।सोमवार को गोरखपुर – महराजगंज से विधान परिषद सदस्य श्री सी. पी. चंद अपने अनुज डाक्टर अरूण चंद पूर्व प्रमुख के साथ दोनो जनपदो की विभिन्न समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुच गये, इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्याओ से अवगत कराया। इस दौरान श्री चंद ने मुख्यमंत्री को बताया कि दोनो जनपदो के मुख्यालय से जनपदो के आखिरी छोर तक इलेक्ट्रानिक बस का संचालन न होने से लोगों को मुख्यालय तक पहुचने में काफी समस्याओ का सामना करना पड रहा है। इसलिए गोरखपुर व महराजगंज के आखिरी छोर तक इलेक्ट्रिक बस चलाया जाय, बसो का संचालन होने से आमजनमानस की आवागमन की समस्या से निजात मिल जाएगा। इस दौरान श्री चंद ने माननीय मुख्यमंत्री को ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था से भी अवगत कराया, ग्राम पंचायतो के साथ-साथ नगर पंचायतो के सौर्दीकरण की तरफ भी माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया l
इसके अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री को घाघरा नदी पर बेवरी घाट गोला बाजार मे बन रहे पुल के बारे मे भी अवगत कराया श्री चंद ने कहा कि घाघरा नदी पर बेवरी घाट गोला बाजार मे पुल बन जाने से गोरखपुर से आजमगढ के लिए बसो का संचालन निरन्तर रूप से चलता रहेगा जिससे गोरखपुर के दक्षिणांचल के लोगो को मुख्यालय के लिए चौबीसों घंटे आने जाने मे आसानी होगी इसके आलावा आजमगढ से गोरखपुर की दूरी भी कम हो जाएगी जिससे ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से निजात मिल जाएगा।
श्री चंद के मांगों पर माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा। श्री चंद के इस पहल की आमजनमानस ने जम कर सराहना किया।