Breaking Newsभारत

गोरखपुर : भारतीय रेल पर बढ़ते यात्री एवं माल यातायात की चुनौतियों से निपटने के लिये आधारभूत संरचना एवं रेल सम्पर्क को मजबूत किया जा रहा है

भारतीय रेल पर बढ़ते यात्री एवं माल यातायात की चुनौतियों से निपटने के लिये आधारभूत संरचना एवं रेल सम्पर्क को मजबूत किया जा रहा है

गोरखपुर, 15 जुलाई, 2025ः भारतीय रेल पर बढ़ते यात्री एवं माल यातायात की चुनौतियों से निपटने के लिये आधारभूत संरचना एवं रेल सम्पर्क को मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे पर लखनऊ मण्डल के बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड आमान परिवर्तन परियोजना (56.15 किमी.) के अन्तर्गत बहराइच-नानपारा (35.61 किमी.) के मध्य आमान परिवर्तन का कार्य विद्युतीकरण सहित पूर्ण हो चुका है तथा नानपारा-नेपालगंज रोड (20.54 किमी.) पर कार्य तीव्र गति से कार्य चल रहा है। रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल 16 एवं 17 जुलाई, 2025 को इस नवनिर्मित आमान परिवर्तित (विद्युतीकरण सहित) बहराइच-नानपारा रेलखण्ड का निरीक्षण करेंगे तथा स्पीड ट्रायल किया जायेगा।

रेल प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नवनिर्मित आमान परिवर्तन रेलखण्ड पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने पशुओं को जाने दें।

इस आमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो जाने से तराई का यह क्षेत्र देश के ब्राड गेज नेटवर्क से जुड़ जायेगा तथा क्षेत्र के लोगों तथा पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को महानगरों में जाने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी, ट्रांशिपमेंट से छुटकारा मिल जायेगा, क्षेत्र के कृषि उत्पादों को महानगरों में भेजा जा सकेगा तथा किसानों को उसका उचित मूल्य मिल सकेगा। फलस्वरूप क्षेत्र की आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड आमान परिवर्तन परियोजना (56.15 किमी.) के अन्तर्गत प्रथम चरण में बहराइच-नानपारा (35.61 किमी.) खण्ड का आमान परिवर्तन कार्य विद्युतीकरण सहित पूर्ण हो गया है।

बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड आमान परिवर्तन परियोजना के द्वितीय चरण में नानपारा-नेपालगंज रोड (20.54 किमी.) का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इस खण्ड पर 01 बड़े पुल के फाउण्डेशन तथा सुपर स्ट्रक्चर का कार्य पूरा हो गया है। इस खण्ड पर 10 छोटे पुलों का कार्य पूरा हो चुका है। 03 समपारों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे कार्य प्रगति पर है। 01 स्टेशन बिल्डिंग का फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। 24 टैªक किलोमीटर टैªक लिकिंग का कार्य प्रगति पर है। साथ ही सिगनलिंग एवं ओवरहेड विद्युतीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button