लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक राय बने आईआईएम कोलकाता के निदेशक

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक राय बने आईआईएम कोलकाता के निदेशक
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय जल्द ही भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता के अगले निदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे। उनकी नियुक्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है।बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के प्रोफेसर आलोक कुमार राय 30 दिसंबर 2019 को पहली बार लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति बने थे। उनके कार्यकाल में नैक मूल्यांकन में लखनऊ विश्वविद्यालय को ए++ का ग्रेड मिला था। उनकी अगुआई में लखनऊ विश्वविद्यालय देश में सबसे पहले परास्नातक और स्नातक में नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला संस्थान बना। उन्होंने विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया, अच्छी प्रयोगशालाएं बनवाईं, शिक्षकों को नए आवास उपलब्ध करवाया।
इसके साथ ही प्रोफेसर राय के कार्यकाल में कई बड़ी उपलब्धियां लखनऊ विश्वविद्यालय के खाते में आई। यही वजह है कि लगातार दूसरी बार उन्हें लविवि का कुलपति बनाया गया था।
● ये रही प्रो.आलोक राय के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियां- प्रो. राय के कार्यकाल में दो कैंपस वाले लोग लविवि का दायरा पांच जिलों तक बढ़ाया गया। हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और रायबरेली के कालेजों तक विश्वविद्यालय का दायरा बढा।
– इनके कार्यकाल में 70 से ज्यादा देशों के 2000 से ज्यादा विदेशी विद्यार्थियों ने लविवि में अध्ययन के लिए आवेदन किया।- पीएम ऊषा योजना के तहत सौ करोड़ की मंजूरी मिली।- लविवि में आनलाइन और दूरस्थ शिक्षा की शुरुआत हुई।- लविवि एनआइआरएफ रैंकिंग 2024 में शीर्ष सौ में पहुंचा।- शिक्षक छात्र अनुपात को ठीक करते हुए शिक्षकों की नियुक्ति की गई।