रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष व शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के गुरुग्राम पहुंचने पर सेक्टर 37 सनटेक एक्सप्रेस कार्यालय में फूलों की माला डालकर व फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत व सम्मान किया गया, मंत्री जी के गुरुग्राम में माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ कई बड़े कार्यक्रम थे लेकिन फिर भी मंत्री जी ने अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर हमारे को समय दिया इसके लिए मंत्री जी का आभार प्रकट करते हैं बहुत धन्यवाद करते हैं और मंत्री जी सभी से मिले डॉक्टर अरविंद शर्मा बहुत लंबे समय से राजनीति में है सोनीपत रोहतक करनाल से सांसद रह चुके हैं उनका स्वभाव बड़ा मिलनसार है इसलिए लोगों से जुड़ते चले जाते हैं 27 विधानसभा तो उनकी कर्मभूमि बन गई है इतना लंबा चौड़ा सर्कल बहुत कम नेता बना पाते हैं वह अपनी बात जनता के बीच में और सदन में भी बड़े विश्वास के साथ रखते हैं इस मौके पर मंत्री जी को शॉल ओढ़ाकर और भगवान श्री राधे कृष्ण की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मान किया गया सम्मान करने वालों में मुख्य रूप से श्री के आर शर्मा, श्रीपाल शर्मा, रामफल शर्मा, हरिओम जी, बालकिशन जी, अनिल जी, पार्षद अश्वनी शर्मा, कल्याण सिंह, प्रधान के के गांधी और भी बहुत सारे लोग शामिल रहे.