गुरुग्राम : हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आगामी होने वाली जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आगामी होने वाली जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सूरज पाल अम्मू की अध्यक्षता में गुरुग्राम महानगर प्राधिकरण के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में फुटबॉल खेल के ट्रायल का आयोजन आज दिनांक 02 जुलाई 2024 को सुबह आठ बजे से शाम तक चयन प्रक्रिया जारी रही । ट्रायल में पुरे हरियाणा से लघभग 225 महिला फुटबॉल खिलाडियों ने भाग लिया व् अपना दम ख़म दिखाया। ट्रायल का आयोजन हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सूरज पाल अम्मू जी की द्वारा किया गया । हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सूरज पाल अम्मू जी ने गुरूग्राम महानगर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का भी पूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री सूरज पाल अम्मू जी ने जानकारी दी के आगामी होने वाली जूनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिताअनंतपुर, आंध्रप्रदेश में दिनांक 3 अगस्त से 20 अगस्त तक हरियाणा की टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी । सिलेक्शन कमेटी के सभी पदाधिकारियो ने बहुत महतावपूर्ण भूमिका निभाई । इस ट्रायल में लगभाग 40 खिलाड़ियों का चयन करके इनका कैम्प लगाया जाएगा । ट्रायल के दौरान सभी खिलाड़यों को मिनरल वाटर, बेहतरीन रिफ्रेशमेंट भी दी गयी। सभी खिलाडियों के द्वारा ट्रायल की सभी व्यवस्था की प्रसंशा की। ट्रायल के दोरान ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से , महेंद्रगढ़ से मंदीप सिंह, जींद से आनन्द, टीम कोच ओमप्रकाश छिब्बर,कोच रवी पुनिया,कोच शिव व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके अतिरिकत आज दिनांक 2 जुलाई 2024 को जूनियर आयु वर्ग में पुरुष फुटबॉल खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता ( बी सी रॉय ट्रॉफी ) जो कि नयागांव, आसाम में होनी है की ट्रायल भी ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स गुरुग्राम में आयोजित किये गए । इस ट्रायल में हरियाणा के 20 जिलों से लगभाग 250 पुरुष फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया । जूनियर पुरुष फुटबॉल खिलाड़ियों का कैम्प भी लगाया जाएगा। पुरुष जूनियर फुटबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता ( बी सी रॉय ट्रॉफी) दिनांक 28 जुलाई 2024 से 11 अगस्त 2024 तक आसाम के नयागांव में आयोजित होगी |
सूरज पाल अम्मू
प्रधान
हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन