गाजीपुर : संगठन द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक वाराणसी को दिया गया ज्ञापन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/07/025को
संगठन द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक वाराणसी को दिया गया ज्ञापन
जखनिया/गाजीपुर। सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति जखनियां गाजीपुर के द्वारा रेलवे की स्थानीय समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन पत्र डी आर एम वाराणसी को प्रेषित किया गया जिसके अन्तर्गत रेलवे से सम्बन्धित दो मुख्य स्थानीय समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट किया गया! रेलवे से सम्बन्धित प्रथम समस्या रेलवे के द्वारा निर्मित सड़क का उल्लेख करते हुए तत्काल इस सड़क को गड्ढामुक्त कराये जाने की मांग की गयी जिससे आमजन आवागमन में सुरक्षित हो सके ! दूसरी समस्या यह है कि रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ पैदल आवागमन हेतु उपरगामी सेतु या किसी अन्य मार्ग का निर्माण कराया जाय जिससे आमजन को आवागमन में सुरक्षा मिल सके!इसके लिए रेलवे परिसर में ही स्थान भी उपलब्ध है! उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन के कारण जखनियां दो भागों में विभाजित हो गया है! रेलवे लाईन के पश्चिम तरफ पूरी बाजार सहित विभिन्न शिक्षण संस्थान है और पूरब तरफ तहसील कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोतवाली, ग्रामीण न्यायालय सहित सभी सरकारी कार्यालय के साथ ही तमाम शिक्षण संस्थान हैं! ज्ञापन के प्रेषित करते समय श्री देव नारायण सिंह अध्यक्ष, अश्विनी सिंह दीक्षित उपाध्यक्ष, सर्वानन्द चौबे मीडिया प्रभारी, धर्मेन्द्र चौबे सचिव, राम रतन राम सचिव, अशोक मद्धेशिया,राजेन्द्र पाण्डेय, अमित कुमार पाण्डेय, अरुण श्रीवास्तव, जितेन्द्र तिवारी, चन्द्रभान सिंह, मोहन राजभर, सुरेन्द्र गोंड , राम किशुन चौहान, किशोरी लाल सोनकर आदि लोग शामिल रहै!