गाजीपुर : सीपीएम बैठक में उठी वामपंथी एकता की आवाज, कहा- देश को वैज्ञानिक समाजवाद की जरूरत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।15/07/025को
सीपीएम बैठक में उठी वामपंथी एकता की आवाज, कहा- देश को वैज्ञानिक समाजवाद की जरूरत
जखनिया, गाजीपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की एक अहम बैठक जखनिया क्षेत्र में सुरेंद्र सिंह के आवास के पास आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रामदरश ने की। उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराधों से आमजन त्रस्त है। वर्तमान सरकार केवल कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने में लगी है और आम जनता की समस्याओं से उसका कोई सरोकार नहीं दिखता।
विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पार्टी का 24वां राष्ट्रीय अधिवेशन 2 अप्रैल से 6 अप्रैल 2025 तक तमिलनाडु के मदुरई जिले में आयोजित हुआ था, जिसमें देशभर से 730 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिवेशन में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राजनीतिक और आर्थिक विषयों पर गहन चर्चा हुआ, जिसमें अधिवेशन में तय मसौदों पर विस्तार से चर्चा की गई।
राज्य सचिव मंडल के सदस्य प्रेम नाथ राय ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए वामपंथी एकता की मांग है। दलित, अल्पसंख्यक और निर्धन वर्गों को संगठित कर उनके संघर्षों को गति देने की जरूरत है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वामपंथ कांग्रेस या समाजवादी विचारधारा से अलग है और यह वैज्ञानिक समाजवाद पर आधारित एक मजबूत वैचारिक आंदोलन है।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने और समाज में बराबरी व न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर जिला सचिव मारकंडे प्रसाद, एस.के. राय, जोगेंद्र यादव, चंद्रजीत, रामअवध, सामू राम, योगेंद्र पटेल, विनोद, संतोष, लालचंद, सुरेंद्र राम, नथुनी राम, रामबचन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।