गाजीपुर : विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों को महीनो से नहीं मिल रहा वेतन।
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।08/12/024को
विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों को महीनो से नहीं मिल रहा वेतन।
जखनिया, गाज़ीपुर।स्थानीय क्षेत्र के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जखनिया, दुल्लहपुर, भुडकुडा के संविदा सहायक व परिचालक कर्मचारियों को चार महीनो से वेतन नहीं मिल रहा है जिससे वह परेशान है उनका कहना है ग्रिड पावर सिस्टम कंपनी द्वारा हम लोगों की संविदा पर नियुक्ति हुई जिसमें तीन उपकेंद्रों पर कुल 32 लोग कार्यरत है जिनका पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है शिकायत करने पर उच्च अधिकारी बस काम करने का आदेश देते हैं भुगतान के बारे में कोई सही नहीं बता रहा है भुगतान न होने से कर्मचारियों के सामने धीरे-धीरे भुखमरी की समस्या उत्पन्न होती जा रही है उन्होंने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल उनका भुगतान कराया जाए जिससे परिवार का जीविकोपार्जन हो सके.