गाजीपुर : युवक को मारपीट कर किया घायल बाइक तोड़ी।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।15/07/025को
युवक को मारपीट कर किया घायल बाइक तोड़ी।
जखनिया, गाज़ीपुर। कोतवाली भुडकुडा अंतर्गत कौला जखनिया निवासी भीमराम उर्फ बबलू राजभर को अज्ञात लोगों ने मैरिज हॉल के पास मारपीट कर घायल कर दिया वहीं उनके मित्र बृजराम राजभर की बाइक तोड़ डाली मारपीट के बाद युवक ने तत्काल भुड़कुडा पुलिस को सूचना दी जिस पर सुबह पुलिस दोनों पक्षो को थाने बुलाई बृजराम की तोड़ी गई बाइक के बारे में बिना कोई बात किये पुलिस ने दोनों पक्षों का आपस में सुलहनामा करवाते हुए छोड़ दिया जबकि बृज राम ने भुड़कुड़ा कोतवाल सहित सभी लोगों से अपनी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पुरे थाना क्षेत्र में आए दिन मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन उस पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है इस बारे में कोतवाल भुडकुडा डीपी सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि मामला जानकारी में है जांच की जा रही है वहीं क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडे ने कहा कि टूटी गाड़ी को पुलिस क्यों बनवाएगी इस बारे में मैं प्रभारी निरीक्षक से बात करूंगा l