देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गाजीपुर : पर्यावरण स्वच्छता को लेकर एनसीसी बटालियन के ओर से लगाए गए पौधे

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।10/07/024को

पर्यावरण स्वच्छता को लेकर एनसीसी बटालियन के ओर से लगाए गए पौधे

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

जखनिया गाजीपुर।एन सी सी बटालियन के आदेशानुसार आज दिनांक 10/7/2024 को पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में लेफ्टिनेंट प्रो.रमेश कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण सन्तुलन के क्रम में पौधरोपण कार्य सम्पन्न किया गया। प्रोफेसर सत्य प्रकाश सिंह ने कहां की पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन को देखते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए। पौधों की अत्यधिक कटान के चलते पर्यावरण का संतुलन दिन प दिन बिगड़ जा रहा है। पर्यावरण को सुधार करने के लिए हर लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और अधिक से अधिक वृक्ष लगाना पड़ेगा। पौधरोपण के कार्यक्रम में प्रो सत्य प्रकाश सिंह, डा धनन्जय उपाध्याय, डा जागृति गुप्ता, डा धर्मेन्द्र यादव, अश्विनी सिंह दीक्षित, गोधन चौहान, सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी सहित एन सी सी के समस्त वालन्टियर उपस्थित रहे।

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button