देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गाजीपुर : तहसील मुख्यालय के विभिन्न जर्जर सड़कों को लेकर 19 जुलाई को दोपहर 12 से विशाल धरना प्रदर्शन, विजय बहादुर सिंह सीपीएम

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज़ दिनांक।18/07/024को

तहसील मुख्यालय के विभिन्न जर्जर सड़कों को लेकर 19 जुलाई को दोपहर 12 से विशाल धरना प्रदर्शन, विजय बहादुर सिंह सीपीएम

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

जखनिया गाजीपुर। जखनियां तहसील मुख्यालय पर बाजार और सरकारी रेल आदि स्थान पर प्रतिदिन पानी भरी टूटी सड़कों पर जनता अपना जान जोखिम में डालकर हजारों की संख्या में प्रतिदिन रात दिन आते जाते हैं। और इन्हें सड़कों पर तहसील,ग्रामीण न्यायालय,विकासखंड, स्वास्थ्य, पशु अस्पताल, कोतवाली,बैंक,छोटे बड़े दर्जनों विद्यालय के छात्र छात्राएं अध्यापक अभिभावक तथा क्षेत्र के प्रसिद्ध दोनों मठ के श्रद्धालू सहित ग्राम प्रधान, बीडीसी, सांसद,विधायक,अधिकारी भी हजारों हजार की संख्या में ऐसे लग्जरी गाड़ियों से आवागमन करते हैं। इन सड़कों पर लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार है। कई बार सड़कों के मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों का अवगत कराया गया। यहां तक की पूर्व में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद जर्जर सड़क पर उतरकर लोगों को आश्वासन दिया था लेकिन सड़क की मरम्मत आज तक नहीं हो सकी। अन्य सब मुद्दों को लेकर सीपीएम के जिला सचिव विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में जखनिया तहसील पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर ज़खनिया सहित कई क्षेत्रों में सीपी एम के जिला सचिव और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन को भव्य बनाने के लिए पर्चा भी वितरित किया। पर्चा में विभिन्न प्रकार के मांग भी मौजूद है। इस मौके पर कामरेड जोगिंदर यादव, वीरेंद्र कुमार गौतम, मारकंडे प्रसाद,डॉक्टर सीताराम यादव,नसरुद्दीन, एसके राय,आर एम राय,अफजल, मयंक श्रीवास्तव, रामसूरत राम, वरिष्ठ नेता राव वीरेंद्र, रामदरस, विनोद यादव, रामअवध राम, जै किशुन राजभर, सुरेन्द्र राम, नन्दलाल, पिंटू यादव इत्यादि लोग ज़खनिया में पर्चा वितरित किए।

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button