देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गाजीपुर : ट्रैक्टर से दबकर हुई मौत में हुआ मुकदमा दर्ज।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।08/12/024को

ट्रैक्टर से दबकर हुई मौत में हुआ मुकदमा दर्ज।

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

जखनिया, गाज़ीपुर।कोतवाली भुडकुडा अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव में ट्रैक्टर की ट्राली से दबकर नाबालिक की मौत पर शनिवार की देर रात मृतक के पिता हीरा बनवासी की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया हीरा वनवासी ने बताया कि वृंदावन गांव में स्थित हनुमान ईट भट्ठे से दो गाड़ियों पर ईट लेकर हम लोग इब्राहिमपुर गांव गए जहां पहली गाड़ी पर अच्छे पुत्र राम जन्म राम निवासी मीरपुर गाड़ी चला रहा था जिस पर मेरे लड़के नीतीश वनवासी सहित तीन और लोग बैठे थे मैं दूसरी गाड़ी को चलाकर जा रहा था जब तक मैं मौके पर पहुंचता तब तक दुर्घटना घट चुकी थी और मेरे लड़के नीतीश वनवासी की मौत हो चुकी थी मौत के बाद अफरा तफरी मच गई इसी बीच लड़के के शव को पुलिस उठाकर थाने ले गई और तुरंत जिला मुख्यालय भेज दिया किसी से मुलाकात नहीं हो सकी शनिवार की देर रात गांव के सैकड़ो लोग थाने पर पहुंचकर नीतीश के शव को देखने की मांग करने लगे जिस पर उन्हें समझाया गया कि शव मरचरी हाउस गाजीपुर भेज दिया गया है कल आप लोग जाकर पोस्टमार्टम करा सकते हैं अब सोचने वाली बात यह है कि मृतक का पिता ट्रैक्टर चालक का नाम और पता बता रहा है फिर भी पुलिस अज्ञात चालक का मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कर रही है इस बारे में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि 281,125,106 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है.

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button