गाजीपुर : जखनिया में श्रीराम शोभायात्रा और रावण युद्ध का भव्य आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।07/10/025को
जखनिया में श्रीराम शोभायात्रा और रावण युद्ध का भव्य आयोजन
“जय श्रीराम” के जयघोष से गुंजायमान हुआ पूरा कस्बा, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम

जखनिया (गाजीपुर)। विजयादशमी एवं पूर्णमासी के पावन अवसर पर जखनिया कस्बा मंगलवार को पूरी तरह “जय श्रीराम” के जयघोषों से गुंजायमान हो उठा। धर्म और भक्ति की अद्भुत झांकी प्रस्तुत करते हुए यहाँ श्रीराम शोभायात्रा, श्रीराम–रावण युद्ध एवं भव्य मेले का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जखनिया शिव मंदिर परिसर स्थित ब्रह्म बाबा के मजार पर विधिवत पूजन-अर्चन एवं ताजपोशी के साथ हुआ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता, सुनील उर्फ सोनू जायसवाल तथा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन सचिव अशोक गुप्ता ने सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके उपरांत श्रीराम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान के रूप में सजे कलाकार सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर जखनिया बाजार की गलियों से निकले। शोभायात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने पूरे मार्ग में “जय श्रीराम” के उद्घोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मार्ग पर जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं जलपान की व्यवस्था की गई थी।
पुलिस बल और प्रशासन की मौजूदगी से पूरे आयोजन में शांति और अनुशासन बना रहा। शाम चार बजे शिव मंदिर परिसर में श्रीराम, लक्ष्मण एवं जानकी की आरती व पूजन किया गया, जिसके पश्चात श्रीराम–रावण युद्ध का मंचन हुआ। इस दृश्य को देखने के लिए क्षेत्र के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
हुरमुजपुर हॉल्ट रामलीला समिति के अध्यक्ष दीनानाथ प्रजापति के सौजन्य से तथा पंकज, शुभम प्रजापति, नवीन, प्रतिभान सिंह, कान्हा कलाकारों के परिश्रम से शोभायात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता ने कहा कि “जखनिया गोविंदा के ग्रामवासी हर वर्ष लोककल्याण और धार्मिक आस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से यह आयोजन करते हैं। इस अवसर पर लगने वाला मेला आस-पास के गांवों के लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है।” मेले के दौरान कोतवाली भुड़कुड़ा द्वारा सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था।
इस अवसर पर विनय सिंह, सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू यादव, संदीप कुमार, मोती दादा, पांचू मौर्य, लालू यादव, सुदामा यादव, चंद्रकेश मौर्य, रामशरण, सुधीर चौधरी, मिंटू कश्यप, पुजारी गणेश पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



