खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गाज़ीपुर : राष्ट्रीय वॉलीबॉल अंण्डर 14 में जनपद की बिटिया का हुआ चयन

वेद प्रकाश पांडे ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक। 05/12/024को

राष्ट्रीय वॉलीबॉल अंण्डर 14 में जनपद की बिटिया का हुआ चयन।

परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर,बधाई देने वालों को लगा रहा तांता ।

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

जखनिया, गाजीपुर। राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल अंण्डर14 प्रतियोगिता में जनपद की बिटिया द्युति कृति धान्या को प्रतिभाग करने का अवसर मिला है वही आपको बताते चलें कि धान्या मूल रूप से जखनिया विकासखंड के ग्राम कलिज पुर पोस्ट रामपुर बलभद्र की मूल निवासी हैं इनके पिता मानवेदु पांडे रानू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जखनिया में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हैं धान्या कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक की शिक्षा रेशमा प्राथमिक विद्यालय कुचौंरा गोसन्देपुर से पूरी करके वर्तमान में कक्षा 7 की छात्रा है इनकी आगे की पढ़ाई वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर से चल रही है राष्ट्रीय वॉलीबॉल अंण्डर 14 में चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है जनपद गाजीपुर से अण्डर 14 में यह पहली छात्रा हैं जिनका चयन हुआ है लोगों को जानकारी होने के बाद बधाई देने का तांता घर पर लगा रहा परिवार वालों से बात करने पर उन्होंने कहा कि बिटिया के चयन से परिवार सहित क्षेत्र के लोगों का भी मान बढ़ा है। वही धान्या से बात करने पर उन्होंने कहा कि खेल के प्रति मुझे जो प्रेरणा मिली है वह मेरी दादी मां जो सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा पांडे से मिली है उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व लगन से आज मेरा चयन अंडर 14 वॉलीबॉल में हुआ है इस समय काफी खुश हूं। आज इस अवसर पर परिवार सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग बधाई देने के लिए मौजूद रहे।

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button