गाजीपुर : पत्नी के साथ सोते वक्त पति पर कुल्हाड़ी से हमलावर को पुलिस ने धर दबोचा, बरामद की कुल्हाड़ी भेजा जेल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।11/07/025को
पत्नी के साथ सोते वक्त पति पर कुल्हाड़ी से हमलावर को पुलिस ने धर दबोचा, बरामद की कुल्हाड़ी भेजा जेल
जखनिया गाजीपुर। भुड़कुडा़ कोतवाली अंतर्गत मुडियारी गांव में 23 जून की रात्रि विनय यादव पुत्र राजेश यादव अपने पत्नी कविता के साथ सोते वक्त दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी संगम राजभर 20 वर्ष पुत्र गुलाब राजभर कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर मौके से फरार हो गया। बीच बचाव कर रही घायल की पत्नी कविता यादव भी चोटिल हो गई। तत्काल पुलिस के मदद से जखनिया निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटनास्थल पर कोतवाल डीपी सिंह ने पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर विवेचना जारी रखा। कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए आरोपी घायल की पत्नी से एक तरफा प्यार कर रहा था सनकी संगम राजभर ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर मौके से फरार हो गया। पुलिस में तमाम टेक्निकल बिंदुओं पर ध्यान में रखते हुए इस मामले का पर्दाफाश करते हुए 11 जुलाई को प्रातः 3:50 पर थाने के उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय और कांस्टेबल राजेश और अंकित ने मुखबिर के सूचना पर जखनिया गोविंद गांव के ब्रह्म बाबा के स्थान के पीछे खंडहर से आरोपी संगम राजभर को गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर मुडियारी गांव के हनुमान मंदिर के 300 मीटर आगे झाड़ी से कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया। कोतवाल डीपी सिंह ने कहा कि अभियुक्त से पूछताछ करने में बताया कि ट्रेन के जरिए दिल्ली भागने की फिराक में था। आरोपी के ऊपर धारा 115(2 ),118 (1),109 (1), 333 मुकदमा दर्ज था आरोपी को संबंधित धारा में जेल भेजा गया।