गोरखपुर विश्वविद्यालय और एमएमएमयूटी में दीक्षांत-2025 की तिथि तय, डीडीयू में 25 और एमएमएमयूटी में 26 अगस्त को दीक्षांत समारोह

गोरखपुर विश्वविद्यालय और एमएमएमयूटी में दीक्षांत-2025 की तिथि तय, डीडीयू में 25 और एमएमएमयूटी में 26 अगस्त को दीक्षांत समारोह
गोरखपुर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह इस बार योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में प्रस्तावित है। एमएमएमयूटी अपने कैंपस में ही दीक्षांत समारोह कराने के लिए प्रयास कर रहा है। राजभवन से दीक्षांत की तिथि घोषित होने के साथ ही दोनों विश्वविद्यालयों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तिथि तय हो गई है। डीडीयू में 25 और एमएमएमयूटी में 26 अगस्त को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की तरफ से मंजूरी मिलने के साथ ही राजभवन ने दोनों विश्वविद्यालयों को इसकी सूचना दे दी है।
गोरखपुर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह इस बार योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में प्रस्तावित है। एमएमएमयूटी अपने कैंपस में ही दीक्षांत समारोह कराने के लिए प्रयास कर रहा है। राजभवन से दीक्षांत की तिथि घोषित होने के साथ ही दोनों विश्वविद्यालयों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
डीडीयू की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने बताया कि तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न समितियां गठित कर जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं। यूजी और पीजी अंतिम वर्ष के सभी परीक्षा परिणाम करीब जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही मुख्य अतिथि का भी चयन कर लिया जाएगा।
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो जेपी सैनी ने बताया कि बहुउद्देशीय भवन में दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।