Breaking Newsदेशराजनीतीराज्यहोम
कानपुर – बंद को सफल बनाने के लिए की अपील – India Now24
वैन इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
बंद को सफल बनाने के लिए की अपील
कानपुर नगर, आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी, पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष हाजी कुईनुददीन ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा
कि 8 जनवरी को केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के खिलाफ जो कानून लाया जारहा है। उस कानून को श्रमिक काला कानून मानता है ।
शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि यह कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला कानून है। इस कानून से मजदूरों
की स्थित बधंुआ मजदूरों जैसी है। उपरोक्त नेताओं ने वामपंथी पार्टियों द्वारा जो बंद का आयोजन किया गया है उसे कानपुर के
कारखानो मेंु काम करने वाले मजदूरो, व्यापारियो, टैक्पो चालको, छात्रो व युवको को इस बंद को सफल बनाने की अपील की है।