एस.एस.श्री विंध्यवासिनी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में कला प्रतियोगिता का आयोजन

एस.एस.श्री विंध्यवासिनी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में कला प्रतियोगिता का आयोजन

गोरखपुर, कहां जाता है कि बच्चे ही देश की भावी तकदीर होते हैं,बच्चों के अंदर प्रतिभा और कला कौशल अपार होती है, लेकिन इसको निखारने का काम वास्तव में असली हकदार उनके शिक्षक होते हैं,जो बच्चों को तराश और निखार करके देश के भावी निर्माण में बच्चे अपना योगदान देते हैंl एस.एस.श्री विंध्यवासिनी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में कला प्रतियोगिता का आयोजन श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ में (उप निदेशक पंचायत अधिकारी )हिमांशु शेखर ठाकुर के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गयाl कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सुधाकर चौहान (अस्थि एवं मांसपेशीय रोग विशेषज्ञ), विद्याधर गुप्ता (समाज सेवी रुद्रपुर), विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना सिंह (श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय )आमंत्रित थी l कार्यक्रम में सभी विशिष्ट एवं सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर के सम्मानित किया गयाl मुख्य अतिथि के रूप में (उपनिदेशक पंचायत अधिकारी) हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि निश्चित रूप से आज के परिवेश में यह संस्थाएं अच्छा कार्य कर रही हैं और सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैंl मैं उपस्थित सभी बच्चों को जो बच्चे कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज किये बधाई के पात्र हैं l प्रतियोगिता में हार और जीत तो लगी रहती हैl इस तरह के आयोजन से बच्चों के बीच में हौसला बढ़ता है और उनकी प्रतिभाएं निकाल करके बाहर आती हैं l मैं इस संस्था से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं l एस.एस.श्री विंध्यवासिनी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अंबुज कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता के द्वारा बच्चों की कला कौशल को बाहर निकाला जाता है, मैं यहां पर उपस्थित समस्त विद्यालय प्रबंधतंत्र एवं सम्मानित एवं मुख्य अतिथि का हार्दिक अभिनंदन करता हूं कि जिन्होंने बच्चों के बीच में पहुंचकर बच्चों को प्रेरणा देने का काम कियाl को डायरेक्टर सोनल शुक्ला ने बताया कि बच्चों के अंदर प्रतिभाएं अपार होती है,बस उसे बाहर निकालने की आवश्यकता हैl हम लोग एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं lहम लोगों का मुख्य उद्देश्य रोड सेफ्टी दिन प्रतिदिन आए दुर्घटनाएं होती रहती हैंl इस संस्था के द्वारा हम लोगों को जागरुक कर रहे हैं और इस विषय का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना है l बच्चे जागरूक होंगे तो देश हमारा सशक्त बनेगाl हम लोग जानवरो की सुरक्षा के ऊपर, पर्यावरण प्रदूषण एवं निर्धन तथा गरीब असहाय बच्चों के ऊपर भी कार्य कर रहे हैं l समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम हम लोग इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, डिग्री कॉलेज में संपादित करेंगेl जिससे समाज जागरूक हो l संस्था के सचिव सुनील मणि त्रिपाठी ने बताया कि निश्चित रूप से इन कार्यों के द्वारा बच्चों के अंदर आत्मविश्वास में वृद्धि होगीl हम लोगों का एक छोटा सा प्रयास है l इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना सिंह ने उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का आभार प्रकट कियाl इस अवसर पर विकास शर्मा,रोहित सिंह, विद्यालय प्रबंधतंत्र में अनेक अध्यापक /अध्यापक उपस्थित थे, जिन्होंने भरपूर सहयोग कियाl ग्रुप “ए” से प्रथम तन्वी चौधरी, द्वितीय रुद्र प्रताप चौधरी, तृतीय कशिश मद्धेशिया एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में रोशनी कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया l ग्रुप “बी” में प्रथम अर्चना विश्वकर्मा, द्वितीय तान्या यादव, तृतीय अमृता कुमारी एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में खुशबू प्रजापति सम्मानित हुई l कार्यक्रम में राष्ट्रीय शूटर विदिशा सिंह को संस्था की तरफ से विशेष सम्मान प्रदान किया गया l विद्यालय में उपस्थित सराहनीय योगदान के लिए संस्था की तरफ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया l इसके साथ ही साथ एक्सीलेंट ड्यूटी सर्टिफिकेट मानसी सिंह, शिवांगी द्विवेदी, शिवांगी सिंह, अंजलि त्रिपाठी सोनल गॉड, सुनैना गॉड, सूर्यांश मिश्रा विकास शर्मा, अनीता सिंह,माया सिंह,स्वाति श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, रिया सिंह, सुमन ,आस्था ने प्राप्त किया।



