देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एटा : खेलते समय दो मासूम बच्चे भट्टे के द्वारा किए गए अवैध खनन की मिट्टी से हुए गड्डो में डूबकर हुई दर्दनाक मौत

एटा 

खेलते समय दो मासूम बच्चे भट्टे के द्वारा किए गए अवैध खनन की मिट्टी से हुए गड्डो में डूबकर हुई दर्दनाक मौत,

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से काफी देर तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनो बच्चो के शवों को निकाला बाहर भेजा पोस्टमार्टम हाउस,

बच्चों की मौत के बाद परिजनों में मचा को कोहराम,

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

एटा-मिरहची थाना क्षेत्र के गांव दतेई के पास हुए गड्डों में डूबकर 2 बच्चों की हुई मौत।

पानी में डूबने से हुई 2 बच्चों की मृत्य

बच्चों की मृत्यु से पूरे गांव में शोक का माहौल

थाना कोतवाली मिरहची क्षेत्र के ग्राम दतेई की शाम लगभग 7:30 बजे की घटना

आर्यन (10 वर्ष) पुत्र विवेक चौहान एवं देव (10 वर्ष) पुत्र सोनू चौहान की हुई मृत्य

बरसात का पानी भरने के बाद पानी भरे गड्ढे में नहाते हुए डूबने से हुई मृत्य

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा

रिपोर्ट केशव चौहान
ब्यूरो चीफ़ एटा

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button