देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में

आज दिनाँक 10/6/24 प्रातः 8 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा इस चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे जीविकोपार्जन हेतु कार्य कर रहे चर्मकारों को कड़ी धूप से बचाव हेतु छाता व अंगवस्त्र(अंगौछा) वितरण किया गया।जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग द्वारा अन्दौली पुलिया,राधानगर चौराहा,जोनिहा चौराहा,पुलिस लाइन,देवीगंज,देवीगंज पुल के नीचे,मिशन अस्पताल,ज्वालागंज,बाकरगंज, चौक,सदर अस्पताल,पत्थरकटा,शादीपुर सहित सभी चौराहों में बैठे चर्मकार बन्धुओं को छाता व अंगौछा प्रदान कर उन्हें खाली पेट न रहने,अधिकाधिक पानी पीने व तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह भी दी गई।कई चर्मकार बंधु डॉ अनुराग की इस सेवा से भावविभोर होकर बहुत आशीर्वाद दे रहे थे।इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव, संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ चैतन्य कुमार,अतुल गुप्ता उपस्थित रहे।

Balram Singh
India Now24

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button