खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अमौली, फतेहपुर : भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव से मिले जीवाईसीयू क्रिकेट टीम के अध्यक्ष

भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव से मिले जीवाईसीयू क्रिकेट टीम के अध्यक्ष

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

अमौली, फतेहपुर । भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव से जीवाईसीयू क्रिकेट प्रीमियम के अध्यक्ष एबी बाबू व चेयरमैन राज शेखर, सहारा टीम के मेंटोर रवि यादव ने स्नेहिल मुलाकात की जिसके बाद स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने अमौली विकास खण्ड के नराखा बाबा स्टेडियम में जनवरी माह के प्रथम सप्ताह से होने वाले टूर्नामेंट के बारे में अवगत कराया। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने प्रति वर्ष होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जीवाईसीयू परिवार को अपना योगदान देने व कार्यक्रम में उपस्थित होने का भरोसा जताते हुए पूरी क्रिकेट टीम को बधाई दी।

Balram Singh
India Now24

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button