रिपोर्टर योगेश गुरूग्राम India Now24
परम पूज्य राष्ट्रसंत आचार्य रतन श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज (ससंघ ) का जैकबपुरा स्थित जैन मंदिर, गुरुग्राम में मंगल प्रवास चल रहा है।
महाराज जी ने आगे कहा कि जीवन में कर्म सिद्धान्त को अपनाएं, जो किया है उसे भोगना पड़ेगा, समता पूर्वक अपने बुरे समय में भगवान का प्रभु का स्मरण करें। अच्छे कार्य करें जिससे आपके अच्छे कर्मों का बंध हो और आपका जीवन खुशहाल रहे।
प्रवचन से पूर्व आज धर्मजागृति मंच के 100 से अधिक युवकों ने आचार्यश्री के मंगल सानिध्य में अभिषेक पूजन किया।
आज की सभा में प्रधान नरेश जैन (धनकोट), उपप्रधान रवि जैन, महासचिव अशोक कुमार जैन, सह-सचिव जितेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष सलेन्द्र जैन, पूर्व प्रधान पुष्पचंद जैन, जैन समाज के प्रवक्ता एडवोकेट अभय जैन आदि समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।